Saturday, October 1, 2011

हाई रे पापी पेट!

दोस्तों क्या बताये ये पापी पेट ना जाने आदमी से क्या क्या कराता है!
किसी  से चोरी, तो किसी खून कराता है फिर भी ये सांत नहीं होता हर वक्त ना जाने क्या क्या कराता है किसी  को घर से दूर तो किसी को दुनिया से ही दूर कर देता है!
रहा इस का इलाज का बात तो ये सम्भब नहीं है, आज हर कोई इस से नजात पाना चाहता है पर कोई भी इस पर विजय नहीं हो पाया है और नहीं किसी को इस पर विजय मिलेगा सायद पर देखने वाला बात ये होता है की कोन कितने दिनों तक इस पर ईमानदारी से चलता है!

Saturday, September 17, 2011

जब कोई आप को?

प्रणाम मित्रगन,
क्या  आप को पता हैकी जब कोई आप को अच्छा कहता है तो कभी वो मजाख में भी कह सकता है, मगर कुछ लोग को सिर्फ अपना बराई सुनना अच्छा लगता है और दुसरे इसी का अच्छा लाभ उठाते है!
लोगो को वो आदमी के बात में आना चाहए जो आप का गलत आपके सामने रखता हो और उससे दूर ही भागना चाहिए जो आप को गलत सलत बताता हो 
दोस्तों आप उससे गले लगाओ जो आप के हर खामिया आप के सामने रखे!

आज का दुनिया!

आज का दुनिया में कोई किसी का नहीं है आज हर कोई अपने लिये जीता है!
इस बात को कटा नहीं जा सकता है, इस का परमान इसी से मिल जाता है की एक माता पिता अपने चार बच्चो को आसानी से पलता है पर वो चार बच्चे एम् एक माता पिता को नहीं पाल सकते है खुदगर्जी में वो अपने बच्चो को लेकर ही समझ लेते है की मेरा पूरा परिवार यही है पर वो क्यों भूल जाते है की जो वो अपने माता पिता के साथ करते है वो कल उनके साथ भी हो सकता है!

Saturday, August 27, 2011

मेरा पहला पोस्ट!

दोस्तों ये मेरा पहला पोस्ट है मनाबता के नाम!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

क्या आज जो समाज में घट रहा अहि वो सही है! आखिर क्यों ऐसा होता है ये जानने की कोशिस तो बहुत की होंगे आप लोगो ने पर समझ नहीं पाए होंगे!
आये मै बताता हो ये जो व् घटना घट रहा है इस का कारण हम किसी और का नाम नहीं लगा सकते ये हमारे कारण ही होता है!
आप को क्या लगता है की कोई हमारे समाज को ठीक कर पायेगा क्या?